राजस्थान- रीट पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बरखास्तशुदा अध्यक्ष डीपी ज़ारोली के ख़िलाफ़ एसओजी को पुख़्ता सबूत मिले है । एसओजी जारोली को गिरफ़्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ करना चाहती है । लेकिन एसओजी को फ़िलहाल “ऊपर” से हरी झंडी नहीं मिली हैं । अगर राज्य सरकार ने एसओजी को फ़्री हैंड छोड़ दिया तो बड़ा “खेला” होने की संभावना है ।
ख़बर मिली है कि एसओजी को जारोली के अलावा मंत्री सुभाष गर्ग और उनके कुछ निकटतम लोगों के ख़िलाफ़ भी सबूत हाथ लगे है । इसके अलावा तत्कालीन शिक्षा मंत्री तथा वर्तमान पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है । सूत्र कहते है कि जैसे ही ऊपर से इशारा मिलेगा, उन्हें दबोच लिया जाएगा । उधर केंद्र की एक ख़ुफ़िया एजेंसी रीट पेपर लीक मामले में सारे तथ्य एकत्रित करने में जुटी हुई हैं ।
एसओजी को सुभाष गर्ग के बारे में चौक़ाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं । चूँकि गर्ग मुख्यमंत्री के सबसे निकटतम व्यक्तियों में शुमार है, इसलिए एसओजी द्वारा तथ्यों को नज़रअन्दाज़ किया जा रहा है । सीएम की गर्ग से निकटता का इससे ही पता लगता है कि उनके कहने पर ही हिमांशु गुप्ता को जोधपुर का कलेक्टर तैनात किया था । गर्ग और हिमांशु गुप्ता की नज़दीकिया जग ज़ाहिर है । इसके अलावा सीएम के ग्रह ज़िला जोधपुर के सुभाष गर्ग प्रभारी है । ख़बर यह भी मिली है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से इस सम्बंध में तफ़सील से रिपोर्ट माँगी गई है ।
– राजस्थान से राजूचारण