बरेली। शराब कारोबारी मनोज जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और आबकारी की टीम ने पहली बार अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानों पर चेकिंग की। शराब की बोतलों के बारकोड का मिलान किया। हालांकि टीम को जांच में कहीं भी नकली शराब नही मिली। रविवार को आबकारी निरीक्षक (सेक्टर प्रभारी प्रथम) विनय कुमार तिवारी के साथ इज्जतनर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर अंग्रजी, देशी और बीयर की दुकानों पर चेकिंग की। टीम ने शराब की बोतल के ढक्कन, उनके डिब्बे और सील को जांचा। दुकान में रखी शराब की बोतलों के बार कोड भी स्कैन किया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार धीर ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। हरियाणा, पंजाब से तस्करी कर शराब बरेली लाने वाले कई तस्कर सेल्समैन के संपर्क में होते हैं। वहां की शराब यहां पलटी की जाती है। बोतलों पर यूपी का लेबल चिपकाकर बेच दिया जाता है। इन शराब की बोतलों का बार कोड स्कैन नहीं होता है। इस काम में कई लोग शामिल होते है।।
बरेली से कपिल यादव