बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना व कस्बा मोहल्ला सराय निवासी नदीम को एक सौ पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी अजय शर्मा अपनी टीम के साथ राधा कृष्ण मंदिर के पास मोड़ पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। जिसमे उन्हें वांछित अपराधियों की तलाश थी। उसी समय एक युवक पुलिस को देख कर पीछे लौटने लगा तभी पुलिस को शक होने पर उसे दौड़कर पकड़ लिया और तलाशी ली तो उसके जेब से स्मैक बरामद हुई। आरोपी को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम नदीम उर्फ राजू चौखुटा पुत्र बब्बू बेकरी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी बताया। उसने यह स्मैक कस्वा के एक बड़े तस्कर की बताई जा रही है। स्मैंक का वजन करने पर उसकी जेब से 105 ग्राम स्मैक निकली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।।
बरेली से कपिल यादव