कानपुर देहात- क्षेत्र के किसान अन्ना मवेशियों से आजिज आकर लगभग एक सैकड़ा मवेशियों को खदेड़ कर शोभन गांव में स्थित पंचायत भवन में बन्द कर दिया।क्षेत्र का किसान रात-दिन जागकर अपने खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करके अपनी फसल को बचा पा रहा है जरा सी चूक से अन्ना मवेशी खड़ी फसल को चट कर जाते हैं।किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।कुछ किसानों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरकार बहुत सी गौशालाओं का निर्माण अन्ना मवेशियों के लिए कराया है।तहसील के जिम्मेदार अधिकारी, गौशालाओं के रखरखाव की कमी के चलते मवेशियों की समस्या समाप्त नहीं हो पा रही है।आज दर्जनों किसानों ने लगभग एक सैकड़ा अन्ना मवेशियों को खदेड़कर शोभन गांव के पंचायत घर में बन्द कर दिया।
गांव वालों ने अन्ना मवेशियों को पंचायत भवन में किया बन्द
