बरेली। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी ने भोजीपुरा ब्लॉक के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगों के साथ जनसंपर्क करने निकले पूर्व मंत्री ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश का हित सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार ही कर सकती है। जिले की भोजीपुरा विधानसभा से दो बार विधायक एक बार राज्यमंत्री रहे। शहजिल इस्लाम अंसारी इस बार बदले मिजाज के साथ जनता के बीच पहुंच रहे है। मिशन 2022 फतह करने निकले पूर्व मंत्री ने सैकड़ो साथियों के साथ दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया। पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी ने कहा कि समाजवादी सरकार ने विकास के रास्ते पर लाने का काम किया था। विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए आधुनिक 100 बेड का अस्पताल, छात्रों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्र में गांवों तक गुणवत्तापूर्ण सड़को का निर्माण समाजवादी सरकार की प्राथमिकता थी समाजवादी पेंसन और युवाओं को लैपटॉप देकर नई तकनीक से जोड़ने का काम अखिलेश यादव ने किया था लेकिन प्रदेश की मौजूदा सरकार किसानों को खाद तक उपलब्ध कराने में भी असफल रही। आवारा गौवंश किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुके है जबकि गौशालाओं के नाम पर शासन सत्ता में बैठे लोग हर महीने लाखों रुपए हड़प रहे हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है महिलाओं के साथ अपराध बढ़े हैं लेकिन पुलिस सरकार के इशारों पर काम कर रही है। इस दौरान सत्यपाल पूर्व प्रधान, नईम अंसारी विपिन पटेल, परमवीर पटेल, अंकित पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल प्रधान, आरिफ अंसारी, अनुराग त्यागी, अनिल पटेल, राजपाल यादव ‘पालू” पूर्व प्रधान आदि लोग साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव