बरेली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिथरी चैनपुर मे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने शिक्षकों को शपथ दिलाई। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी के बेसिक स्कूल व इंटर कॉलेज में मतदाता शपथ दिलाई गई। सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर संदीप गुप्ता, रमेश कुमार पपनै, केसी पटेल, राजीव लोचन शर्मा, कुसुमलता, प्रियदर्शनी शर्मा, रीना सक्सेना, सोनी, तबस्सुम, अतीक, नरेश चन्द्र, निर्मला गंगवार, प्रभात कुमार, रश्मि, अंकिता मलिक, अफरोज आदि मौजूद रहे। वही श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स, स्टाफ और विद्यार्थियों मताधिकार की शपथ ली। लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने और लोकतांत्रित परंपराओं और मर्याताओं को बनाए रखने, बिना किसी प्रलोभन में पड़े, जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठ कर स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान करने और मतदान में सहयोग करने की शपथ मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. एस बी गुप्ता ने दिलायी। इसके साथ ही सभी ने शपथ पत्र भी भरा। जिसमें भारत की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने, धर्म, वर्ग, जाति और समुदाय से प्राभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की घोषणा की। इस मौके पर मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा. आरपी सिंह, वाइस प्रिंसिपल डा.एन के अरोड़ा, डीन पीजी डा. पी एल प्रसाद, डा.पियूष अग्रवाल, डा.बिंदु गर्ग, डा.अतुल कुमार, डा.अनु अग्रवाल, डा. प्रतीक गहलोत, डा. मिलन जायसवाल, डा. धर्मेंद्र गुप्ता, मेडिकल स्टूडेंट और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव