बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्लाईवुड उद्यमी के हत्यारे की पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसमें संदिग्ध साफ दिख रहे है। प्रेमनगर निवासी संजीव गर्ग की परसाखेड़ा रोड नंबर चार पर प्लाईवुड फैक्ट्री थी। 20 जनवरी को संजीव गर्ग शाम आठ बजे के लगभग फैक्ट्री से घर जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद उनकी कार दो किलोमीटर के लगभग बरेली की तरफ आई और फिर वहां से वापस हो गई। पुलिस का मानना है कि दो किलोमीटर पर ही उन्हें ऐसा कोई व्यक्ति मिला जिसे वह अच्छे से जानते थे। इसके बाद वह उसके साथ अगरास रोड पर गए। पुलिस का मानना है कि जिस हथियार से उनके सिर पर हमला किया गया है वह कुल्हाड़ी नहीं बल्कि वसूला था। पुलिस को एक सीसीटीवी भी मिल गया है। जिसके आधार से संदिग्धों की तलाश की जा रही है। प्लाईवुड उद्यमी का हत्यारा उनकी फैक्ट्री से दो किलोमीटर की दूरी पर खड़ा था। वहीं से वह उनकी कार में बैठकर गया। उद्यमी उसे अच्छे से जानते थे और उसके साथ घूमते रहे। इस बीच उन्होंने पत्नी को तीन बार फोन किया और बताया कि वह बिजनेस की बात कर रहे हैं और उन्होंने खाना खा लिया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। पुलिस को संजीव गर्ग की हत्या का शक जिस-जिस पर है। उसमें से कोई भी घर से फरार नही हुआ है। जब-जब उन्हें बयानों के लिए बुलाया जा रहा है वह लोग पहुंच रहे हैं। पुलिस को मालूम है कि कत्ल कराने वाला उनमें से एक है लेकिन मजबूत सबूत न होने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर रही है। पुलिस ने संजीव गर्ग की हत्या के खुलासे के लिए सर्विलांस सेल को सक्रिय कर दिया है। पुलिस अगरास के एक टावर का बीटीएस उठाकर लाई है। उसका सीबीगंज के भी एक टावर के बीटीएस से मिलान किया जा रहा है। यदि कातिलों ने मोबाइल नंबर का प्रयोग किया है तो मामला जल्द ही खुल जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव