बरेली। अधिवक्ता परिषद बरेली इकाई की बैठक परिषद कार्यालय में हुई। जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। खासतौर पर विधानसभा चुनाव को लेकर वक्ताओं ने अपने मत रखें। सभी का कहना था कि एक अच्छी सरकार के चयन की जिम्मेदारी सभी की है। राष्ट्रहित के लिए हम सभी को अपने मत का प्रयोग करने की जरूरत है। इसके अलावा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतल प्रसाद गौड़ कहा कि राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें और जनपद इकाई के सभी पदाधिकारियों को मतदान करने के लिए जन जागरण हेतु निर्देश दिए। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र पांडे, सत्येंद्र सक्सेना, राजेंद्र प्रसाद ‘मम्मा’, राजेश पांडे, प्रेम सागर दुबे, अनुज कांत सक्सेना, विनोद बाबू कन्नौजिया, स्वतंत्र पाठक, सत्यभान सिंह तोमर, पूरन लाल प्रजापति, सरनाम सिंह एवं धारा सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव