बाड़मेर/राजस्थान- राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में सप्ताह भर तक चलने वाले के ऑनलाइन प्रोग्राम “डिजिटल सेफ्टी एंड वेलबिंग: टूल्स एंड टेक्निक्स” कार्यक्रम के दूसरे दिन भी विभिन्न विषय विशेषज्ञो के व्याख्यान आयोजित हुए I
प्रात: कालीन तकनीकी सत्र मे विषय विशेषज्ञ सरदार पटेल पुलिस विश्वविध्यालय जोधपुर के सहायक प्रोफेसर लेफ्टिनेंट अर्जुन चौधरी ने कम्पुटर ,मोबाइल सेफ्टी एवं फ़ेक न्यूज़ विषय पर विस्तृत जानकारी दी I उन्होने हेकर्स द्वारा लोगों की निजी जानकारी प्राप्तकर उनके बैंक अकाउंट से पैसा लूटने के इरादे से अपनाए जा रहे तरीकों जेसे फिशिंग ,फ़ार्मिंग ,रूटकिट,डी डॉस अटेक्स आदि तक्नीकों के बारे मे वर्तमान मे इस संबंध मे हुई वारदातों का जिक्र करते हुए बताया I फ़ेक न्यूज़ संबंध मे कहा कि बिना प्रामाणिकता जाँचे भेजी गई खबरे किसी भी व्यक्ति ,संस्था , देश कि छवि एक क्षण मे धूमिल कर सकती है अत : हमे सोशियल मीडिया पर ऐसी खबरे सांझा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए I साथ ही कहा कि साइबर फ़्रौड का शिकार होते ही तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए और इस हेल्पलाइन नंबर का जनमानस मे ज्यादा से ज्यादा प्रसार हो I
दोपहर के तकनीकी सत्र मे विषय विशेषज्ञ डा. मुश्ताक अहमद ,प्रोफेसर एमएनआईटी जयपुर ने क्रिप्टोग्राफी एवं हेशिंग विषय के संबंध मे विचार रखे उन्होने कहा कि आज के समय मे सूचनाओ के डिजिटल आदान प्रदान मे उपभोक्ता कि सूचना कों उच्च स्तरीय इंक्रिप्शन सुरक्षा देने के उद्देश्य से ब्लॉक चैन डिस्ट्रीबूत डेटाबेस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है I इसके साथ उन्होने एसएचए256 अलगोरिथम कों भी विस्तार से बताया I
दिवस के तीसरे एवं अंतिम तकनीकी सत्र मे विषय विशेषज्ञ डा.मनिन्दर सिंह ,निदेशक सीडीटीएस,बीकानेर ने नेटवर्क सिक्योरिटी विषय पर सेमिनार दिया और बताया कि नेटवर्क सिक्योरिटी साइबर सिक्योरिटी का महत्वपूर्ण आधार है I हम हमेशा चाहते कि इंटरनेट पर सूचना के आदान प्रदान मे सूचना के साथ छेड़छाड़ नहीं हो उसे पूरी सुरक्षा मिले इस हेतु उन्होने प्राइवेट ब्राउज़र का उपयोग करने की सलाह दी I इंटरनेट नेटवर्क उपयोग के संबंध मे कहा कि वितीय आदान प्रदान मे सार्वजनिक मुफ्त वाई फ़ाई आदि के इस्तेमाल से जहा तक हो बचना चाहिए I कई बार फ़ेक मेल मिलने पर उसे जाँचने मे एसपीएफ़ स्टेटस एवं डीएनएस तकनीक के बारे मे इंटरनेट पर वेबसाइट आदि खोलकर बारीकी से समझाया I
सस्थान के प्रवक्ता कमल पवार, सजऺय शर्मा, रोशन लाल, अचला राम जाखड़, वासुदेव, सुर्य प्रकाश,ममता चौधरी, अमृत लाल जागिड, किशन दवे सहित प्रतिभागियों ने व्याख्यान की सराहना की तथा सत्र के अंत मे विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञों ने लाइव उदाहरण देकर निराकरन किया I कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन कोर्डिनेटर प्रशांत जोशी, प्रवक्ता कम्प्यूटर द्वारा किया एवं सभी विषय विशेषज्ञो कों धन्यवाद ज्ञापित किया ।
– राजस्थान से राजूचारण