दीक्षांत समारोह में कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही शामिल हो सकेंगे छात्र व शिक्षक

बरेली। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के ऑनलाइन दीक्षांत समारोह मे जिन छात्रों को मेडल मिलना है। उन्हें 48 से 72 घंटे पहले जांच कराकर कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाने व मास्क लगा होने पर ही विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने शुक्रवार को इसके निर्देश जारी किए है। टॉपर्स के साथ ही शिक्षकों व अधिकारियों को भी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। 48 से 72 घंटे पहले की रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर भी आयोजित किया जाएगा। नोडल अधिकारी सुधांशु को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने निर्देश दिए हैं कि दीक्षांत समारोह में विद्या परिषद व कार्य परिषद के सदस्य, संकायाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी कोविड 19 की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही शामिल हो ताकि कोरोना के बढ़ते नियंत्रण को रोका जा सके। ऑनलाइन होने वाले दीक्षा समारोह में कुल 88 छात्रों को मेडल दिया जाना है। दीक्षा समारोह आनलाइन आयोजित करने की स्वीकृति राजभवन से मिलने के बाद विश्वविद्यालय में अवकाश के बावजूद भी तैयारियां चल रही हैं। कुलसचिव ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एक हाल में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति है। ऐसे में विश्वविद्यालय के एमबीए सभागार के अलावा एमबीए विभाग के चार कमरों में छात्रों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। जहां प्रोजेक्टर लगाया जाएगा। टापर छात्र यहीं पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को सुन व देख सकेंगे। कार्यक्रम में कुल 150 लोग ही शामिल होंगे। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने विवि के कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षकों को सेटअप तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *