पिंडरा/वाराणसी- अजगरा विधायक कैलाश सोनकर ने कहाकि जब तक किसान समृद्ध नही होंगे तब तक देश समृद्ध नही होगा।किसानों को अब आधुनिक तकनीक के साथ खेती करने की जरूरत है।
उक्त बातें स्थानीय विकास खंड के सभागार में बुधवार को ग्राम स्वराजअभियान योजना के तहत आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानो की आमदनी दोगुना करने के लिए संकल्पित है। बस कृषि की नवीनतम तकनीकी से का प्रयोग करें। इस अवसर पर उन्होने किसान दिनेश मिश्र, मोहन पटेल,रबी सिंह व आरती देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह व संचालन रामा सिंह ने किया।कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक एम बी सिंह, मत्स्य अधिकारी राहुल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, एडीओ पंचायत रामनिहोर, संतोष सिंह, शैलेष पांडेय, मोहित गुप्ता, अभिषेक राजपूत समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल