सहारनपुर- बहुप्रतीक्षित सीट रामपुर मनिहारान से समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त गठबंधन से पूर्व सांसद जगपाल सिंह के बेटे विवेकांत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
शहर स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए विवेकांत सिंह ने अपने पिता स्व: जगपाल सिंह को नमन कर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी व इमरान मसूद का आभार जताते हुए कहा कि हाईकमान द्वारा जो भरोसा उनपर जताया गया है उस पर वह रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट से जीत हासिल कर सीट गठबंधन की झोली में डालने का कार्य करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पिताजी बहुजन समाज के बड़े कद्दावर नेता रहे है तथा वर्तमान में उनकी मां नगर पंचायत रामपुर से चेयरमैन है इसलिए वह एक नेता नही बल्कि सेवक बनकर कार्य करने का काम करेंगे। उन्होंने जनता से जीत का आशीर्वाद देने की बात कही।
गठबंधन से प्रत्याशी घोषित होने पर उनके आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
– एसडी गौतम