दूसरे चरण के नामांकन की तैयारियों का डीएम एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बरेली। जिले की नौ विधानसभा सीटो के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। इसके मद्देनजर डीएम मानवेन्द्र सिंह और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी -डीएम ने एक -एक करके सभी कोर्ट का निरीक्षण किया, जहां कल से नामांकन शुरू होंगे। डीएम और एसएसपी ने कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की सलाह दी है। निरीक्षण के दौरान डीएम -एसएसपी के साथ एडीएम सिटी आरडी पांडेय के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे। माना यह भी जा रहा है कि नामांकन के पहले दिन मुख्य राजनीतिक दल के उम्मीदवार नामांकन नहीं कराएगे। निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन के लिए आ सकते है। नामांकन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रत्याशी के साथ दो सिर्फ दो प्रस्तावक जा सकेंगे। भीड़भाड़ लाने पर पहले की तरह पाबन्दी रहेंगी। कोविड गाइड लाइन का कोई प्रत्याशी उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाही होगी। बरेली की नौ विधानसभा के लिए कलक्ट्रेट में अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। सभी जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। उम्मीदवार और उनके दो प्रस्तावक को कलक्ट्रेट में एंट्री दी जाएगी। निर्दलीय उम्मीदवारों को भी एक साथ सिर्फ दो प्रस्तावक को ले जाने की अनुमति होगी। किसी खास परिस्थिति में दो प्रस्तावक के वापस आने के बाद ही दो और भेजे जा सकेंगे। आयोग ने उम्मीदवार को नामांकन के लिए सिर्फ दो गाड़ियों की अनुमति दी है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा। नामांकन 28 जनवरी तक होंगे। ऑनलाइन नामांकन की सुविधा कोरोना काल को देखते हुए पहली बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वी.के. सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्निर्वाचन-2022 में भारत निर्वाचन ऑनलाइन पद्वति से नामांकन करने के लिए आयोग द्वारा अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाइन नामांकन हेतु वेब लिंक https://suvidha.eci.gov.in/login उपलब्ध है, ऐसे अभ्यर्थी, जो ऑनलाइन पद्वति से नामांकन करना चाहते हैं, वे लिंक के माध्यम नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते हैं। बहेड़ी कक्ष संख्या-16, एडीएम फाइनेंस कोर्ट, मीरगंज न्यायालय चकबंदी अधिकारी, भोजीपुरा कक्ष संख्या- 3, डीएम कोर्ट, नवाबगंज न्यायालय उप संचालक चकबंदी, फरीदपुर कक्ष संख्या- 15, एडीएम सिटी कोर्ट, बिथरी कक्ष संख्या- 49, एसीएम सेकेंड कोर्ट, बरेली शहर कक्ष संख्या- 19, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, कैंट कक्ष संख्या- 14, एएसडीएम कोर्ट, आंवला कक्ष संख्या- 13, एसएलएओ कोर्ट है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *