अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त, मुकदमा दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अज्ञात वाहन ने मंगलवार रात युवक को रौंद दिया। रात में ही तमाम वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे। ऐसे में शव के लोथड़ो रोड से चिपक गए। बुधवार की सुबह पुलिस ने शव के टुकड़े बटोरे और पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रामपुर बरेली हाइवे पर मंगलवार रात कस्बा में रबर फैक्ट्री के राधा कृष्ण मंदिर के अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रात में वाहनों से कुचलकर शव लोथड़ों में तब्दील हो गया। अधिकांश भाग रोड पर ही चिपक गया, जबकि एक हाथ और पैर अलग ही पड़ा रहा। मृतक के कपड़े तक रोड़ से चिपक गए थे। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने शव के अवशेष देखे हो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को बंटोरा। कपड़ों से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त विजेंद्र पाल पुत्र धर्मपाल निवासी गांव कतरौली थाना सिरौली के रूप में हुई। पुलिस ने शव के अवशेष पोस्टमार्टम को भेज दिए। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *