मीरगंज, बरेली। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा, सीओ, तहसीलदार अरविंद तिवारी व एसओ दयाशंकर ने पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द, पैगानगरी, हुरहुरी, तिलमास, बहरोली, सिरौधी अंगदपुर, जाम, नथपुरा, चुरई दलपतपुर, नौसना, मंडनपुर, सिंधौली व जौनेर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर निर्भीक होकर विधान सभा चुनावों में मतदान करने की अपील की। लोगों को भयमुक्त, सुरक्षित और निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया के संपन्न कराने का आश्वासन दिया। शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा। एसओ ने कहा चुनाव में लालच देने वालों व डराने धमकाने की कोशिश करने वालों की तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।।
बरेली से कपिल यादव