बरेली। शहर के पीलीभीत बाईपास पर स्थित खुशबू एनक्लेव के पास नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के लाखों रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई। गुरुवार को लोगों ने कंपनी के ताले तोड़कर वहां रखा सारा सामान निकाल लिया। दिन भर हंगामा रहा। मामले की सूचना पर बारादरी पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने कार्यालय बंद करवा दिया। इसकी तहरीर पीड़ित लोगों ने थाना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक पीलीभीत बाईपास रोड पर खुशबू एनक्लेव के पास सेल्फ टेक जोन इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी का कार्यालय खोला गया था। कंपनी संचालकों ने 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस लेकर सात से 15 दिन के अंदर नौकरी दिलाने का वादा किया था। कई लोगों ने 2500 और 3500 रुपये जमा कर दिये। महीनों बीत जाने के बाद भी नौकरी नही मिली। कंपनी के संचालक आए दिन टालते रहते थे। इसके बाद पता लगा कि कंपनी संचालक कार्यालय बंद कर फरार हो गए है। जिस पर गुरुवार को गंगापुर, बाग ब्रगटान और कालीबाड़ी के रहने वाले ललिता, शारदा, पूनम, पिंकी, लीलावती, राधा, स्वामी जया, गिरजा, पुष्पा, कुसुम समेत तमाम लोग वहां पहुंच गये। उन्होंने वहां काफी हंगामा किया। कंपनी के ऑफिस में रखा सामान निकाल ले गये। भीड़ बढ़ने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना बारादरी इंस्पेक्टर नीरज सिंह मलिक ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कंपनी संचालकों के खिलाफ निवेशकों ने तहरीर दी है। मामले में जांच की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव