बाड़मेर/राजस्थान- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर को वी.सी. के जरिये बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज परिसर में बाड़मेर जिले के लोगों को सहूलियत के लिए आधा दर्जन से ज्यादा सौगातें दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर मत्रियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं वर्चुअल लोकार्पण आमजनता के लिए किया गया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुस्कुरा कर बाड़मेर विधायक की जमकर प्रशसा की ओर कहा कि आप लोग मागते मागते थक जाओगे ओर हम विकास योजनाओं को लागू करने में कभी नहीं रूकेगे लेकिन दुबई बनने वाले बाड़मेर में पिछले दो दशकों से वाकई मेवा राज
है…..
बाड़मेर विधायक मेवाराम जेन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बेहतर विकास के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पिछले दिनों बात पहुचाने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर एक दर्जन से ज्यादा मत्रियों की मौजूदगी में विडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा किया गया l
विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि प्रस्तावित कार्यो में जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास बनने वाले नवीन हॉस्पीटल का शिलान्यास, भामाशाह द्वारा 2 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय चिकित्सालय के अत्याधुनिक 20 बेडेड आईसीयू का लोकार्पण, शास्त्रीनगर रेलवे फाटक संख्या एलसी 327 के आरयूबी का शिलान्यास, बाडमेर शहर चौहटन रोड पर रेलवे फाटक संख्या एलसी 328 के आरओबी का शिलान्यास, उतरलाई जिप्सम हॉल्ट जालीपा-हरसाणी सड़क का सुदृढीकरण एवं विस्तारीकरण के कार्य का शुभारम्भ, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अकादमिक भवन का लोकार्पण /प्रशासनिक भवन का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह प्रस्तावित कार्यक्रम में सन् 2006 में बाढ़ पीड़ित 1150 परिवारों को निःशुल्क आवासीय पट्टों का वितरण किया गया इस दौरान ग्यारह लोगों को पट्टा देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
स्मरण रहे की पिछले दिनों ही जिला कलक्टर लोक बंधु एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रस्तावित शिलान्यास तथा लोकार्पण स्थलों का अवलोकन करके सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने निर्देश प्रदान किए थे। आज कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मन्सूरिया समेत विभागीय अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे l
– राजस्थान से राजूचारण