*राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ता को टिकट देने की गुहार
आगरा – दिवाकर समाज, सर्वदलीय मुस्लिम कमेटी, बाल्मीकि संघ, ब्राह्मण संघ और सपा के उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कारगिल स्काई रेस्टोरेंट पर सामूहिक रूप से प्रेसवार्ता कर बहुजन समाज पार्टी से आए प्रत्याशी ज्ञानेंद्र गौतम का विरोध किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि हमें बाहरी प्रत्याशी नहीं समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता चाहिए जिनकी विचारधारा बहुजन समाज पार्टी की है उनको उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता प्रत्याशी के रूप में स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष फरहान चौधरी ने कहा कि जिन्होंने समाजवादी पार्टी का कभी झंडा नहीं उठाया अचानक से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर उतारना यह एक सच्चे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के लिए भारी क्षति है। इसका विरोध आज प्रेसवार्ता में किया गया और समाज के सामाजिक संगठनों ने भी इस बात का आज विरोध दर्ज कराया है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुजारिश है वह एक बार उत्तर विधानसभा की सीट पर पुनर्विचार करें और कार्यकर्ता का सम्मान पुनः स्थापित करें।
दिवाकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम दिवाकर ने कहा कि उत्तर विधानसभा के 22 साल से पार्टी में आस्था रखने वाले सचिन चतुर्वेदी को इस विधानसभा चुनाव में टिकट देना चाहिए| वर्तमान में बनाये गई प्रत्याशी ज्ञानेंद्र गौतम को क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता स्वीकार नहीं कर रहा है| इस अवसर पर प्रेस वार्ता में जयंती प्रसाद पाराशर, उत्तम दिवाकर, कुलदीप बाल्मीकि, हाजी फरीद, अमन पांडे, विधायक शर्मा, मोहित दिवाकर, मोनू यादव, संभव शर्मा, ज्योति सूरी, फैजल खान, हाजी गुड्डू, प्रदीप बाल्मीकि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
– योगेश पाठक आगरा