बरेली। इनरव्हील क्लब महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने को क्लब ने एक लड़की को 51 सौ रुपए की आर्थिक सहायता दी। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया इससे पहले भी काफी महिलाओं को क्लब रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। क्लब द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में सिलाई का कोर्स और सिलाई मशीनें, मेंहदी लगाने की ट्रेनिंग, पार्लर के कोर्स की ट्रेनिंग, और बाद में पार्लर या टेलरिंग का व्यवसाय के लिए मदद आदि की गई। सचिव रितांशी श्रीवास्तव के कहा कि हमारी टीम इस प्रकार के समाज सेवा के काम लगातार कर रही है। इस अवसर पर दीपाली सक्सेना, नीलम कौर, स्मिता यादव, चित्रा जौहरी, रति गोयल आदि सदस्यों के सहयोग से ही हम इस प्रकार के काम कर पा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव