फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। थाना अलीगंज के एक गांव के परिचित दबंगों ने पहले नाबालिग लड़की और उसकी मां को बहला फुसलाकर अपने घर ले गए। फिर दबंगों ने मां को तमंचे के बल पर शादी कर 15 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया। सूचना पर पहुंचे पिता ने शादी का विरोध करने पर उसकी हत्या करके जंगल मे फेक दिया। दो दिन बाद उसकी लाश मिलने पर पुलिस ने उसके शब का पोस्टमार्टम कराया। लेकिन मृतक की पत्नी की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय थाने से भगा दिया। 18 दिन बाद मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़िता ने शनिवार को एडीजी से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एडीजी ने अलीगंज पुलिस को तलब किया है। शिकायती पत्र मे कहा गया है कि 18 दिन पहले थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव भोलापुर निवासी है पिछले 5 साल से चिटौली गांव में रहने लगे थे। थाना अलीगंज के गांव नकटपुर निवासी कुछ लोग उनके यहां आते जाते थे। बताया 27 दिसंबर को नकटपुर निवासी राजवीर और उसका भाई भूरे आये और बोले तुम्हारे पति ने नकटपुर बुलाया है। परिचित होने के कारण वह दोनो उनकी बाइक पर बैठकर चली गयी। लेकिन जब वह नकटपुर पहुंची तो उनके पति वहां नही थे। उन्हें वहां नही पाकर दोनो मां बेटी वापस घर पहुंचाने की जिद करने लगी। जिस पर उन्होनें तमंचे के बल पर उनकी 15 वर्षीय बेटी से एक मंदिर में सुरेंद्र के साथ शादी कर दी। आरोप है सुरेन्द्र ने उसके साथ उसकी बगैर सहमति से दुराचार किया। इसकी सूचना जब पिता को मिली तो वह भी नकटपुर पहुंच गया। उसने शादी का विरोध किया तो दबंग ने एकांत मे ले जाकर उसे खूब पीटा। आरोप है कि शराब में जहर देकर उसकी हत्या करके उसके शब को जंगल मे फेक दिया। मां बेटी से कह दिया वह घर चला गया। 29 दिसम्बर को उसकी लाश जंगल मे मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम तो कराया लेकिन दुष्कर्म व हत्या की रिपोर्ट दर्ज नही की। दो सप्ताह तक थाना के चक्कर काटने के बाद पीड़िता ने शनिवार को एडीजी से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत पर एडीजी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर अलीगंज पुलिस को तलब किया है।।
बरेली से कपिल यादव