बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक दंपत्ति थानों और अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा है लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। शनिवार को बुजुर्ग दंपत्ति ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर बेटे की हत्या करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए है। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास के रहने वाले बसंतलाल शनिवार को अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उसके बेटे रवि को गांव के कुछ लोग एक जनवरी की शाम 4 बजे घर से बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि उसके बाद वह लोग दवाब डालकर जबरदस्ती उसे अपने साथ बुलाकर ले गए। पीड़ित के अनुसार अगले दिन सूचना मिली कि उसके बेटे की लाश सोरहा व शफरी के बीच सेलर के सामने पड़ी हुई है। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। परिवार के लोगों के अनुसार जो लोग उनके बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे। उसने तालाब को लेकर विवाद चल रहा था। पुराने विवाद के चलते ही उसके बेटे की हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव