स्‍कूल प्रबंधकों को वाहन फिटनेश दुरुस्‍त करने के दिये निर्देश, बसों का होगा अधिग्रहण

बरेली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने समस्त डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, विद्यालयों के प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्यों से कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की निर्वाचन अधिसूचना जारी हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान कर्मियों को बस से रवाना किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग निर्वाचन कार्यों में अपना सहयोग देते हुए अपने अपने संस्थान की बसों को निर्वाचन कार्यों में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन बसों का फिटनेस नहीं किया गया है, वह अपनी बसों का फिटनेस तत्काल करवा लें। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि किसी भी बस को चुनाव कार्यों हेतु छोड़ा न जाए। आगे कहा कि सभी लोग अपनी बसों के चालकों का चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य बनवा ले। बस में कुछ कमियां हो, उसे पहले ही ठीक करा लें। उन्होंने कहा कि पूर्व चुनावों में लगी बसों की धनराशि प्राप्त नही हुई है तो वह धनराशि प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि एआरटीओ कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप लगा रहा है, जिन वाहन चालकों का कोविड वैक्सीन का टीका नहीं लगा है तो वह कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवा ले। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता, एआरटीओ (प्रशासन) मनोज कुमार सहित संस्थान के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *