अपर मुख्य सचिव ने किया कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

बरेली। अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म एवं लघु मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं रेशम व शासन से नामित नोडल अधिकारी डॉ. नवनीत सहगल ने बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कर निरीक्षण किया और कोविड संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयासों की समीक्षा की। कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में डॉ. नवनीत सहगल ने विशेष रूप से संक्रमित रोगियों को टेलीफोन के माध्यम से उपलब्ध चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने से जुड़ी जानकारियां ली और इर्मेजेंसी कॉल सिस्टम, फीडबैक सिस्टम और एक्टिव संक्रमण वाले रोगियों की स्थिति के अनुश्रवण से जुड़े प्रपत्रों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डॉ. सहगल ने कोविड सर्विलांस सिस्टम की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साथ ही निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि घर घर जाकर खांसी, बुखार आदि के मरीजों के बारे में पूछा जाए और कोविड सेंटर में आने वाले सभी कॉल को लगातार फॉलो भी करें। उन्होंने कहा कि चूंकि कोविड का इस बार का संक्रमण बहुत तेज है लेकिन पूर्व की अपेक्षा गंभीर नहीं है। इसी कारण अधिकांश रोगी घरों पर ही अपना इलाज करा रहे है। ऐसी स्थिति में टेलीफोनिक चिकित्सा परामर्श महत्वपूर्ण हो जाता है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड कमांड सेंटर के फोन नंबर 0581-2511061, 2511021, 2428914, 2428188 है। इन पर कॉल रिसीव करने वालों की भी शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड कमांड सेंटर के दो हेल्प लाइन नंबरों क्रमश: 9897894323 तथा 9897921438 पर भी कॉल रिसीव करने वाले सतर्कता के साथ कार्य करें। डॉ. सहगल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि दूसरी डोज के लिए जागरूकता अभियान में तेजी लाएं साथ ही 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त कर लिया जाए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस मे समीक्षा बैठक की और जनपद में कोविड मेडिसिन किट, जीवन रक्षक दवाएं, जीनोम सिक्वेंसिंग, ऑक्सीजन प्लांट, एम्बुलेंस, पीकू नीकू वार्ड तथा 300 बेड हास्पिटल की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन शिफ्टों में डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए तथा दवाओं के किट के वितरण के कार्य में और तेजी लाई जाए। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि शहरी निगरानी समितियों को तत्काल सक्रिय किया जाए और घर घर जाकर रोगियों को चिन्हित करने का कार्य किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी.पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *