बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। घर मे हुई ताले तोड़कर लाखों की चोरी के मामले मे पुलिस ने चार नामजद लोगो विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव चिटौली धर्मवीर पुत्र कन्हई लाल के घर से तीन जनवरी की रात को घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी हो गयी थी। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चिटौली निवासी धर्मवीर पुत्र कन्हई लाल के बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। ताला तोड़कर कमरे में घुसे चोरों ने पांच तोला सोना, एक किलो चांदी, एक एलईडी व कपड़े सहित 20 हजार नगद चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियो जसबीर पुत्र रामचंद्र, भूरे पुत्र मनीराम, मुन्ने लाल पुत्र रामसिंह, चंद्रपाल पुत्र नन्नुकी लाल निवासी चिटौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपीयो को तलाश कर रही है। वही पीड़ित जसबीर ने बताया कि तीन जनवरी को परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे। मकान मे ताला लगा हुआ था। गांव के ही लोगों पर ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाया है।।
बरेली से कपिल यादव