मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये दो गेट बनाए जाएं : जिलाधिकारी

बरेली- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये दो गेट बनाए जाएं।
जिलाधिकारी ने आज विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी के 3, विधानसभा क्षेत्र मीरगंज के 4 बूथों का निरीक्षण किया और कहा कि कोविड के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सैनेटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए। बहेड़ी के लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिये एक अतिरिक्त द्वार बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर वैक्सीनेशन की गति को तेज करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने बताया कि इस स्कूल में 7 बूथ बनाये गये हैं। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने माहात्मा गांधी मेमोरियल इण्टर कालेज बहेड़ी का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने तहसीलदार के जर्जर आवास को शीघ्र निष्प्रयोज्य कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने केसर इण्टर कालेज बहेड़ी का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने बताया कि इस स्कूल में 7 बूथ बनाये गये हैं तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये मतदाताओं के लिये 2 गेट भी बनाये गये हैं।

जिलाधिकारी ने इसके पश्चात मण्डी परिसर बहेड़ी का भी निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी बहेड़ी ने अवगत कराया गया कि इस मण्डी परिसर से 58 पोलिंग पार्टियां रव.ाना की जायेंगी। उन्होंने बताया कि परिसर में पोलिग पार्टियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कृषक इण्टर कालेज शीशगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भी वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने गांधी इण्टर कालेज शाही का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी मीरगंज ने जानकी देवी इंटर कालेज मीरगंज में अवगत कराया गया कि इस विद्यालय में मतदाताओं के लिये 6 बूथ बनाए गए हैं तथा इस विद्यालय में मतदाताओं के लिये 2 गेट बनाये गये हैं। इसके पश्चात उन्होंने राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कालेज मीरगंज का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी मीरगंज ने बताया गया कि इस स्कूल में 430 पोलिंग पार्टियों के रुकने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की गति कम पाकर इसमें सुधार करने के निर्देश दिये।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *