बरेली। डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। किसी भी हाल में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराकर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। विधानसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर समीक्षा की। डीएम ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उनका निर्वहन सही तरीके से करें। सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के नए दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर लें। ताकि कोई चूक न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर सभी कर्मचारियों को डबल डोज टीकाकारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट वर्करों तथा चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सक्रिय कर दिया गया है। चुनाव के लिए वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज़ आदि के लिए किए जाने वाले कार्य इस सेटंर से भी सम्पादित किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हील चेयर एवं कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाए और निर्देशानुसार अस्सी वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों को उनकी इच्छानुसार पोस्टल बैलट उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की सभी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरु कर दी जाए। बैठक में सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग सहित जिले के अधिकारी व चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव