बरेली। चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रदेश भर मे शासन ने खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमे बरेली जिले के भी आठ खंड शिक्षा अधिकारियों को दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। इनमें शेर सिंह, रचना सिंह, बबीता सिंह, विवेक शर्मा, रमेश चन्द्रा, सुरेंद्र सिंह और भानु प्रकाश गंगवार का नाम शामिल है। बरेली में मदन लाल वर्मा, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अनिल कुमार सिंह, तौसीफ अहमद, प्रेमसुख गंगवार, प्रेमसिंह राणा और त्रिलोकीनाथ गंगवार को भेजा गया है। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी को इन्हें तत्काल रिलीव करने के लिए कहा गया है। वहीं इन सभी को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर ज्वाइन करने का निर्देश भी दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव