भोजीपुरा, बरेली। आचार संहिता लागू हुए अभी 24 घंटे नहीं बीते की भाजपा नेताओं ने आचार संहिता और कोरोना गाइड लाइन दोनों की धज्जियां उड़ा दी। सैकड़ों की भीड़ एकत्रित कर दो हजार कंबल बांटे। इसके बाद वहां खाने-पीने का भी आयोजन किया गया। इस पूरे मामले की शिकायत पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से की है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह भोजीपुरा के दिव्यानंद आश्रम मे भाजपा नेताओं की मौजूदगी में चुनाव आयोग व कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया। बगैर मास्क और सैनिटाइजर के सैकड़ों की भीड़ बुलाई गई। जन प्रतिनिधियों ने करीब दो हजार कंबल बांट दिये। इसके बाद वहां भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने आचार संहिता और कोरोना नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि भोजीपुरा के आश्रम मे आचार संहिता और कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन की जानकारी मिली थी। जिस पर इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव