बरेली। शनिवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली। शुक्रवार को धूप खिलने के बाद आधी रात के बाद से बूंदाबांदी शुरू हो गई। तापमान गिरकर 10.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जिससे ठंड के साथ ही गलन बढ़ गई है। लोग घरों में दुबके रहे। जिले मे बारिश ने मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिन से हल्की-हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही ठंडी हवाओं से गलन और भी बढ़ गई है। जिसके कारण लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। रिमझिम बारिश होने से सड़क पर फिसलन और कीचड़ हो गई है। जिसके चलते लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिक अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.4 व अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा। शनिवार व रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बीच बीच में हल्की बारिश होते रहने आसार हैं। सोमवार को मौसम साफ होगा लेकिन कोहरा बना रहेगा। बरेली में भी पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रात में फिर से मौसम ने रूख बदल लिया था जिसके चलते बादल छा गए थे। जिसके बाद सुबह रिमझिम बारिश शुरू हो गई। वही लगातार सुबह से हो रही बारिश से लोगों को आने-जानें में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार किसानों के लिए यह मौसम बेहद अनुकूल है। पिछले तीन दिनों से मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन और हल्की बूंदाबांदी से किसानों को इसका काफी फायदा मिला है। जिन किसानों ने गेहूं कि लेट बुवाई की थी और जिन किसानों को दोबारा सिंचाई की जरूरत थी। उनके लिए यह बूंदाबांदी फायदेमंद साबित हुई है। बताया कि नौ दिसंबर तक इसी तरह से मौसम रहने की संभावना है। दस दिसम्बर को बादल छा सकते हैं। इन दो दिनों में अगर हल्की बरसात होती है तो गेहूं के साथ गन्ना व सब्जी की फसल को फायदा होगा। बादल रहने से ठंड का प्रकोप कम हुआ है लेकिन मौसम साफ होते हैं ठंड बढ़ जाएगी। अभी भारी बारिश के आसार नहीं हैं। अगर ज्यादा बारिश होती है तो नुकसान हो सकता है।।
बरेली से कपिल यादव