बरेली। शनिवार को जंक्शन पर दूसरे एक्सेलरेटर का शुभारंभ लंबे इंतजार के बाद किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ने फीता काटकर शुरू किया। बारिश की वजह से उद्घाटन समारोह कुछ देरी से शुरू हुआ। फीता काटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत सभी अतिथिगण एवं रेल अधिकारी एक्सेलरेटर पर सवार होकर फ्लाईओवर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जंक्शन का निरीक्षण किया। रेल यात्रियों को बेहतर सुधार को सुझाव भी दिए। जंक्शन के एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ थाना के पास करीब एक करोड़ की लागत से एक्सेलरेटर का निर्माण हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव