आचार संहिता लागू होते ही कस्बे मे हटाए जाने लगे होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसी के साथ नगर पंचायत ने कस्बे में लगे सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक दलों के होडिंग्स, बैनर और पोस्टरों को हटाए जाना शुरू हो गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवलाल अपनी टीम के साथ कस्बे में लगे बैनर होर्डिंग और पोस्टर ओं को उतरवाना शुरू कर दिया है। कस्बे में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ शुभकामना संदेश के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए है। पंचायत कर्मियों ने कस्बे में जगह-जगह लगे पोस्टरों एवं बैनरों को उतारा। अधिशासी अधिकारी शिवलाल का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *