शाही, बरेली। शुक्रवार को मिर्जापुर चौराहे के निकट राष्ट्रीय लोधी महासभा की ओर से सम्मेलन किया गया। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं महासभा के प्रदेश प्रभारी घनश्याम सिंह लोधी ने समाज के गरीब लोगों को ऊपर उठाने के लिए लोधी समाज से मदद करने का आग्रह किया। इसमें समाज को संगठित होकर शक्ति दिखाने पर जोर दिया गया। शिक्षित होने पर कुरीतियों से दूरी बनाने की अपील भी की गई। उन्होंने कहा कि समाज के लिए संक्रमण का समय चल रहा है। इस समय एकजुट नही हुए तो भविष्य के पांच साल खराब साबित होगे। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि उन्होंने लोधी समाज के उत्थान के लिए डॉक्टर की नौकरी छोड़ी है। उनका उद्देश्य जाती बंधुओं के साथ अन्य समाज को एकजुट रखते हुए समाज की सेवा करने का है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मीरगंज विधानसभा में एम्स लाने के लिए प्रयासरत हैं। पूरे प्रदेश के विधायकों के मुकाबले उन्होंने विधानसभा में सबसे ज्यादा 350 प्रश्न लगाकर क्षेत्र के विकास के लिए मेहनत की है। सम्मेलन में प्राचार्य दीप्ति लोधी प्रधान ओमप्रकाश, सोमपाल छेदा लाल, चमन सिंह, छोटेलाल, नंदकिशोर, दीनानाथ, तिरलोकी, भानु प्रताप, सेवाराम,दुर्गा प्रसाद, रूप चंद, हरिराम लोधी सुरेश राजपूत, वेदपाल सिंह, प्यारेलाल राजपूत आदि दर्जनों प्रधान एवम सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव