बरेली। शुक्रवार को शहर के संजय कम्युनिटी हॉल मे छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे गए। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मे 2000 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए। 1000 स्मार्टफोन और 1000 टैबलेट स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े छात्र-छात्राओं को दिए गए। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष कुमार गंगवार ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सभी विद्यालय बंद हो गये थे तब ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई हुई। उन्होंने कहा कि टैबटेल, स्मार्टफोन वितरित हो रहे है। उसका उपयोग सभी छात्र-छात्रायें पढाई के लिए ही उपयोग करें। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं स्वावलम्बी बनाए जाने के लिए उन्हें टैबलेट, स्मार्टफोन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर उमेश गौतम, विधायक मीरगंज डा. डी.सी. वर्मा, विधायक बिथरी चैनपुर राजेश कुमार मिश्रा के अलावा नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, संतोष बहादुर सिंह, मीनाश्री वर्मा, ऋषि रंजन गोयल सहित समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव