भाजपा विकास की बात न करके मंदिर मस्जिद की बात करती है- डॉ राजपाल कश्यप

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के नेतृत्व मे फतेहगंज पश्चिमी के नखासा बाजार मे पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित कर अपनी ताकत दिखाई। एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा भाजपा सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रैलियों व जनसभाओं मे भीड़ एकत्र कर रही है।एमएलसी ने कहा कि बाबा इतने नशे मे हैं उन्हे इत्र की बोतल शराब नजर आ रही है। भाजपा सरकार महंगाई को रोकने मे नाकाम साबित हुई है। गैस सिलेंडर एक हजार में भर रहा है। पेट्रोल सौ के पार पहुंच चुका है। सरसों का तेल दो सौ रुपए लीटर तक बिक गया। अब भाजपाई अडानी के रिफाइंड से छौंका लगवा रहे हैं। भाजपा विकास की बात न करके मंदिर मस्जिद की बात करती है। जन विश्वास यात्रा भाजपा की अंतिम यात्रा साबित होगी उत्तर प्रदेश मे छात्र किसान व्यापारी सभी परेशान है। समाजवादी पार्टी पिछड़े समाज के लोगों को नेता बनाती है जबकि भाजपा सरकार की दुर्भावनावश ओबीसी समाज निरंतर आरक्षण से वंचित हो रहा है। पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा कि मीरगंज विधायक डीसी वर्मा से इलाके के लोग परेशान है। खुलेआम जमीनों पर कब्जे किए जा रहे है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट निशुल्क बिजली दी जाएगी। भगवान परशुराम व निषादराज की प्रतिमा लगाई जाएगी। एक करोड़ महिलाओं को 18 हजार रुपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सुरेश गंगवार, शुभलेश यादव, शिवचरन कश्यप, डॉ अनीस बेग, आदेश यादव उर्फ गुड्डू, रविन्द्र यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, पूर्व विधायक पुत्र खुर्रम बेग, शरवत उल्ला खां, ठाकुर अमित सिंह, इरफान सलमानी, महेंद्र पाल शर्मा, अरुण राठी, कफील अहमद सहित मीरगंज क्षेत्र के हजारों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *