सहारनपुर – मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. ने कहा कि सभी अभिभावक अपने 15 से 18 आयुवर्ग के सभी विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें और अपने आस-पास के लोगों को भी टीकाकरण कराये जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने ग्राम प्रधान और राशन विक्रेताओं को निर्देश दिए कि गांव में जो भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटे है उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार वैक्सीनेशन की अतिरिक्त टीम बढायी जाए।
श्री लोकेश एम. आज राजकीय इण्टर कालेज कैलाशपुर, सियाराम इण्टर कालेज दिनारपुर गागलहेडी तथा ग्राम मक्काबांस में राशन विक्रेता के यहां चल रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय राजकीय इण्टर कालेज कैलाशपुर विद्यालय में चल रहे टीकाकरण में 15 से 18 आयु के कुल 118 विधार्थियों के सापेक्ष निरीक्षण समय तक 60 विधार्थियों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी थी और अवशेष 58 विधार्थी टीकाकरण लगाये जाने के लिए विद्यालय में उपस्थित थे। उन्होने सभी उपस्थित विद्यार्थियों से अपील की, कि वे अपनी आयुवर्ग के अन्य अपने सहपाठियों को भी टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित करें जिससे 15 से 18 आयुवर्ग के सभी विद्यार्थियों को शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जा सके।
मण्डलायुक्त द्वारा सिया राम इण्टर काॅलेज दिनारपुर गागलहेड़ी में भी चल रहे टीकाकरण के निरीक्षण के समय उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया कि सभी को को-वैक्सीन लगवाना है तथा विद्यालय से बाहर भी अपने सभी परिचितों को भी 15 से 18 वर्ष तक बालक/बलिकाओं को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों को भी 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र-छत्राओं को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र एवं छत्राओं की संख्या 788 है। जिनमें से 06 एवं 07 जनवरी 2022 को 11ः45 बजे तक 154 छात्र/छत्राओं को को-वैक्सीन लगाई गयी है तथा शेष विद्यार्थी जिनकों वैक्सीन लगनी है, वैक्सीन लगवाये जाने हेतु विद्यालय में उपस्थित है।
मण्डलायुक्त द्वारा ग्राम मक्काबांस में राशन विक्रेता के यहां चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उन्होने राशन विक्रेता को निर्देश दिये कि लोगों को राशन विक्रय करने से पहले उनको वैक्सीनेशन लगाये जाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिये कि ग्राम में जो व्यक्ति वैक्सीनेशन हेतु छूट गये है, उनका भी प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी