मंडी शुल्क को लेकर व्यापारियों ने भरी हुंकार, दिया धरना

*आचार संहिता से पहले मंडी शुल्क समाप्त होना चाहिए :रमेश डावर

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यक्रम संयोजक एवं प्रांतीय मंत्री रमेश डावर के निर्देशन में मंडी शुल्क समाप्त किए जाने को लेकर व्यापारियों ने सहारनपुर मंडी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा मंडी सचिव अशोक कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा ,धरने प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने धरने को संबोधित किया तथा कहा कि वर्तमान सरकार अब व्यापारी विरोधी बन गई है हमने अपनी वोटों के द्वारा इस सरकार को बनाया था लेकिन यही सरकार हमारी वोटों का दुरुपयोग कर व्यापारी की कमर तोड़ने में लगी हैं, प्रांतीय मंत्री रमेश डावर ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद सहारनपुर इकाई लंबे अरसे से प्रदेश में मंडी शुल्क की समाप्ति को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाने को तैयार है ,जैसे ही कृषि बिल की वापसी हुई वैसे ही व्यापारियों पर मंडी शुल्क ठोक दिया गया, मंडी शुल्क की व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में बेहद रोष है, यदि मंडी शुल्क जल्द से जल्द वापस न लिया गया तो व्यापारी अपना आंदोलन और उग्र करेंगे, जिसकी पूर्णतया जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, उन्होंने कहा कि कई राज्यों में मंडी शुल्क नहीं है तथा कई राज्यों में उद्योगों में भी छूट है, पहले व्यापारी कहीं पर भी अपना सामान बेच सकता था ,लेकिन मंडी शुल्क लगने से व्यापारी,किसान और ग्राहक तीनों को नुकसान हैं इस प्रकार का कानून लाने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा ,महंगाई बढ़ेगी तथा किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाएगा, मंडी से व्यापारियों के द्वारा जितनी भी सरकार को मिलती है उससे कई गुना पैसा मंडी सचिव व कर्मचारियों को जाता है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टंडन ने कहा की व्यापार मंडल की मांग है कि जल्द से जल्द मंडी शुल्क समाप्त कर दिया जाए तथा मंडी की दुकानों को भी फ्री होल्ड कर रजिस्ट्री करा दी जाए, व्यापारी अपनी दुकान की मरम्मत भी नहीं करा पा रहा है ,अतः व्यापार मंडल का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध है कि आचार संहिता से पहले पहले मंडी शुल्क समाप्ति की घोषणा की जाए ,व्यापारियों में जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, सन्दीप सिघँल, रमेश कुमार, गुलशन कुमार ,जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ,अखिलेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र चावला ,गुलशन ,अनमोल मित्तल, मनमोहन सिंह चावला ,मान सिंह ,कपिल डावर,अवनीश डावर सोनू,
, ओम प्रकाश सैनी, विनय कुमार, राहुल, विजय अग्रवाल, इंदर सिंह चावला आदि उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *