कानपुर- कानपुर की यातायात व्यवस्था दिनो दिन खराब होती जा रही है। आम आदमी तो ट्रैफिक के नियम तोड़ता ही है लेकिन तब क्या होगा जब पुलिस के सिपाही ही यातायात के नियमो को तोड़े। जब कानून का पाठ पढ़ाने वाले और कानून के नियमो की रक्षा करने वाले खुद ही कानून तोड़ने लगे तो क्या होगा इस शहर का।
हाल का ही मामला बारादेवी चौराहे के है जहाँ पर 3 पुलिस के सिपाही एक ही डायल 100 पर बैठे चले जा रहे थे वो भी बिना हेलमेट के। तभी वहां युवक ने इन सिपाहियों की फ़ोटो क्लिक करके कानपुर ट्रैफिक पुलिस के ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट कर दी। इसमें यह भी लिखा कि कानून का नियम बताने वाले खुद उसका पालन नहीं करते। फिर आम आदमी का क्या होगा।बाइक सवार पुलिस कर्मी हेलमेट भी नहीं पहने हैं। ऐसे कैसे सुधरेगा कानपुर? इसके कुछ देर बाद ही एसपी ट्रैफिक ने मामले को संज्ञान लेते हुए बाइक चला रहे जूही थाने के सिपाही प्रदीप कुमार सिंह का चालान काटते हुए 200 रुपये का जुर्माना लगाया है। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ट्विटर अकाउंट की एक-एक शिकायतों को संज्ञान में लेता है।
– हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत की रिपोर्ट