बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पंजाब के भटिडा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए विरोध मे गुरूवार को कस्बे में भाजयुमो ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। कस्बे के लोधी नगर चौराहे से निकाले गए मशाल जुलूस मे भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत व मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। महामंत्री बेनीवाल व मीडिया प्रभारी जतिन चौहान ने कहा कि पंजाब सरकार को इस गंभीर चूक के लिए जवाबदेही तय कर कठोर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस को पीएम की रैली में शामिल होने से रोकने के लिए निर्देश दिया था। मशाल यात्रा के दौरान अमन, राहुल गंगवार, राजीव शंखधार, अनिल सिंह, अमन चौहान, विपुल सिंह, बलबीर सिंह, महताब राजपूत, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रिंस चौहान, हेमेंद्र कुर्मी, रवि सिंह, सुनील गंगवार आदि रहे। इसके अलावा नगर पंचायत शाही मे पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा रोके गए प्रधानमंत्री के काफिले और उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश के विरोध में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। भाजपा कार्यकर्तओं ने कांग्रेस पार्टी मुर्दावाद के नारे लगाये। मशाल जुलुस मे शाही मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, दीप सिंह, शेखर सक्सेना, शुभम पांडे, डॉ हरपाल लोधी, लक्ष्मी कश्यप, सोमेश सिंह, मुकेश कश्यप, वैभव सिंह, आकाश सागर, देश दीपक वर्मा, खुर्शीद रजा, महेंद्र मौर्य, राजेश, अजीत ठाकुर आदि कार्यकर्ता रहे।।
बरेली से कपिल यादव