बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में बनकर तैयार हुए ऑक्सीजन प्लांट का गुरुवार की दोपहर पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद संतोष गंगवार व क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के बारे में भी प्राचार्य ने वार्ता की। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से ऑक्सीजन की मांग को पूरा किया जा सकेगा और बरेली वासियों के प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन भरपूर मात्रा मे मिलेगी। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि यह संयंत्र 800 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) तक ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता रखता है और कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों को ऑक्सीजन थेरेपी और श्वसन सहायता प्रदान करेगा। संपीडित हवा से नाइट्रोजन को सोखकर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र 93 प्रतिशत शुद्धता पर चिकित्सा आक्सीजन की एक सतत धारा का उत्पादन करने में सक्षम होगा। अब अधिकतम आवश्यकता पर चिकित्सा आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के साथ प्रतिदिन 500 बिस्तरों का समर्थन करने में सक्षम होगा। भारत पिछले वर्ष अप्रैल में कोविड-19 महामारी की दूसरी गंभीर लहर की चपेट में आ गया था। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, सचिव राकेश अग्रवाल, मैनेजिंग डाॅयरेक्टर रोहन बंसल, सीओओ ऋषभ बंसल, ट्रस्टी डाॅ अजय अग्रवाल, संस्थान के डीन डाॅ वीके अग्रवाल, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ डब्ल्यू पी सिंह, महेश खण्डेलवाल, एक्जीक्यूटिव डाॅयरेक्ट वीडी अरोड़ा तथा पाथ संस्था की ओर से विनय मिश्रा एवं वरून रस्तोगी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव