सोनभद्र- कोन थानाक्षेत्र अन्तर्गत बागेसोती टोला टेड़वाटेन निवासी
हीरा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम अवतार के खलिहान मे रखी पुआल मे आग लगने की वजह से हजारो का समान धूं धूं कर जल गया। पिड़िता हरी प्रसाद के अनुसार पुआल से सटा हुआ प्रार्थी का मड़हा था ।आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते उसने मड़हे को भी अपने आगोश मे ले लिया साथ ही पिड़िता ने कहा कि 28 फरवरी की रात्रि मे लगभग 2:00 बजे अचानक आग लगने से 2 कुंतल चावल एक साइकल 1 कुंतल गेहूं और ₹50000 नगदी व चारपाई सहित बर्तन जलकर राख हो गया तथा बगल में चार पांच की संख्या में खूंट से लगाकर बांधी गई भैंस भी उसके प्रभाव में आ गई जिसमें से 3 भैंस बुरी तरह से झुलस कर मरने के कगार पर आ गए हैं ।जिससे प्रार्थी का भारी नुकसान हुआ है। प्रार्थी के यहां आग लगने की सूचना पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शशांक मिश्रा जी द्वारा अपने BJP कार्यकर्ताओं के साथ लेखपाल को लेकर मौका मुआयना भी किया गया।पिड़िता ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से मुवावजे की मांग की है।जिससे उसका घर उजड़ने से बच जाय।
रिपोर्ट-:सर्वदानंद तिवारी सोनभद्र