बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के बेसिक के प्राइमरी स्कूल पनवड़िया और मनकरी मे आपदा प्रबंधन से बचाव के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को भी गुर सिखाए गए। मास्टर ट्रेनर दीपा कुमारी व सुरेंद्र ने छात्र-छात्राओं को आपदा से कैसे बचाव करें, स्ट्रेचर कैसे बनाया जाए। बाढ़ से बचाव कैसे किया जाए। आग से बचाव कैसे किया जाए पर बारीकी से प्रकाश डाला। बच्चों को आग बुझाने के तरीके भी बताए। बाल्टी के सहायता से भी आग बुझाने का तरीका बताया गया। आपदा प्रबंधन की पुस्तकें भी बांटी गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलरेज हुसैन जैदी व रमेश कुमार पपनै ने प्रशिक्षण की सराहना की। ट्रेनर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में बेसिक के 18 स्कूलों में प्रशिक्षण हो रहा है। तीन टीमें प्रशिक्षण अलग-अलग ब्लॉकों मे दे रहे है। जिसमें फतेहगंज पश्चिमी के छह स्कूलों में प्रशिक्षण होना है। इसी क्रम मे बुधवार को दो स्कूलों में प्रशिक्षण हुआ। गुरुवार को कुल्छा व बगरऊ स्कूल में प्रशिक्षण होगा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, कुसुमलता, धर्मवती सहित छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव