एडीजी राजकुमार ने संभाला कार्यभार, कानून व्यवस्था को बताया पहली प्राथमिकता

बरेली। बरेली के नवागत अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को उन्होंने प्रेसवार्ता कर कानून व्यवस्था को पहली प्राथमिकता बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना होगा। वह पूर्व में भी बरेली में बतौर डीआईजी व एसएसपी रह चुके है। एडीजी राजकुमार 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2011-12 मे बरेली में डीआईजी व एसएसपी रह चुके हैं। इसके बाद वह सीबीसीआईडी में तैनात रहे और फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में चले गए। वहां से लौटने के बाद लखनऊ में एडीजी कार्मिक के पद पर तैनात रहे। हालांकि उन्होंने बताया कि पहले उनकी तैनाती के दौरान और अब बरेली में काफी बदलाव हो चुका है। ज्वाइनिंग के साथ ही उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर आवश्यक जानकारियां भी ली। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना और शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। अब विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण करानी है। राेजाना शासन-प्रशासन से चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है। इसके साथ ही चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराया जाना भी प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपराध, मादक पदार्थ तस्करी को पशु तस्करों पर और सख्ती करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *