बरेली।जिस अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव के नाम से पुलिस और माफिया कांपते थे। साठ साल की उम्र में वह बीमारियों की गिरफ्त मे कराह रहा है। उसकी आंख की रेटिना खराब हो गई है। उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है। पेट में दर्द भी रहता है। पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में एसएसपी और सीएमओ की अनुमति के बाद सोमवार को डॉन का चेकअप कराया गया। डॉन ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू हत्या, किडनैपिंग और फिरौती, रंगदारी वसूलने के आरोप में सेंट्रल जेल की सलाखों के पीछे है। पिछले आठ माह से बबलू की नजर कमजोर हो रही थी। उसे पेट मे दर्द की शिकायत थी। मल मूत्र के दौरान उसे ब्लड भी आता था। सेंट्रल जेल के इलाज से उसे कोई फायदा नहीं हो रहा था। जिस पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार को बबलू श्रीवास्तव का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। उसकी सुरक्षा में पुलिस ने पहले ही पहुंच कर ओपीडी को खाली करवाया। मरीजों को बाहर कर दिया। अल्ट्रासाउंड, आंख की जांच के बाद उसे फिजीशियन को दिखाया गया। उसकी रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाई गई। इस दौरान जिला अस्पताल में ओपीडी के रास्ते में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं थी। बबलू श्रीवास्तव के मेडिकल परीक्षण के दौरान डेढ़ घंटे तक आधा अस्पताल छावनी बना रहा। मेडिकल परीक्षण के बाद डान को कड़े सुरक्षा घेरे में सेंट्रल जेल ले जाया गया।।
बरेली से कपिल यादव