बरेली। जिले के थाना भमोरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात खेत के चारों ओर खड़ी पताई मे लगी आग से एक अजनबी युवक की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जले युवक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक थाना भमोरा क्षेत्र के खेडा से सिंघा जाने वाले रोड पर बने ग्रीन डीजल पैट्रोल पम्प के सामने सडक पार सिंघा के अंकित सिंह का खेत है। जिसके चारों ओर पताई खड़ी हुई है। अंकित सिंह आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए अधिकांश समय पेट्रोल पंप पर ही रहता है। शुक्रवार की देर रात उसने खेत के चारों तरफ खडी भर्रा मे आग की लपटें उठती देखी। वह राहगीरों और पैट्रोल पम्प कर्मचारियों के साथ पताई में लगी आग बुझाने के लिए गया। वहां आग की लपटों मे एक युवक को जलते देखा। कुछ दूर पड़ी बैसाखियों से आग मे जल रहे युवक के दिव्यांग होने का अनुमान लगाकर अंकित सिंह ने दस बारह लोगों के साथ मिट्टी डालकर युवक को बचाने की कोशिश की। जब तक मिट्टी से आग बुझाई तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। घटना की सूचना भमोरा पुलिस को दी जिस पर उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह सिपाही के साथ निजी अस्पताल की एम्बुलेंस लेकर मौके पर गए। दिव्यांग युवक की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने युवक को पहचानने से मना करते हुए कहा कि उन्होंने युवक को पहले कभी नहीं देखा उसे दूसरे क्षेत्र का होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गंभीर रूप से आग मे जले युवक की पहचान न होने पर पुलिस ने उसे निजी अस्पताल की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दिव्यांग ने माचिस जलाई होगी। जिससे भर्रा में आग लग गई होगी। दिव्यांग होने के कारण वह आग से घिर गया और भाग नही पाया। एसओ राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि उन्हें शाम को सवा पांच बजे सूचना मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस मौके पर भेजी पुलिस ने गंभीर रूप से जले युवक की पहचान कराने का प्रयास किया पर पहचान नहीं हो सकी।।
बरेली से कपिल यादव