गेट गिरा तो पता चला कि बिना सरिया के खड़ा था पिलर, बीएसए ने डीएम को सौंपी जांच

बरेली। प्रदेश सरकार हर मंच से भ्रष्टाचार खत्म करने के बड़े-बड़े दावे करती नही थकती लेकिन भुता मे सरकार के सभी दावों की जमकर पोल खुल रही है। यहां भ्रष्टाचार कर रहे लोगों को न तो सरकार का डर है न प्रशासन का। जिले के थाना भुता क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बरुआ हुसैनपुर की दीवार और पिलर का कुछ दिन पहले निर्माण कराया था। गुरूवार को स्कूल दीवार और पिलर गिरने की वजह से एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। मामले की जांच करने पहुंचे बीएसए विनय कुमार ने डीएम को अपनी आख्या सौंप दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने स्कूल मे लगने वाला पिलर बिना सरिया डाले ही बनवा दिया। जिसकी वजह से जब पिलर गिरा तो उसके नीचे बच्चा दब गया। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। आपको बता दे कि भुता के बरुआ हुसैनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के बाहर गुरुवार करीब 4 बजे छह वर्षीय अखिलेश स्कूल के बाहर खेल रहा था। अचानक से स्कूल का पिलर भरभराकर गिर गया। जिसमें अखिलेश दब गया। पास में काम कर रहे मजदूरों ने जब मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बहरहाल अब मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। मामले मे जब गांव के प्रधान नन्नू लाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल की दीवार, बीम और गेट पहले से ही कमजोर थे। उन्होंने सिर्फ इसकी रिपेयरिंग कराई थी। पूरा पिलर नहीं बनवाया था। उन्होंने कहा कि आज भी स्कूल की पूरी दीवार हिलती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *