बरेली। थाना सुभाषनगर के गणेश नगर कॉलोनी के रहने वाले सुमित ने गुरुवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप था कि सुमित से मढ़ीनाथ चौकी पर तैनात सिपाही राजू 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। गुरुवार को जब उसकी कॉलोनी के सन्नी श्रीवास्तव और अवधेश से मारपीट हुई तो वह चौकी पर शिकायत करने गया। इस पर सिपाही ने 50 हजार रुपए की मांग की और कहा कि पैसे नहीं दिए तो वह मुकदमें में फंसा देगा। जिसके बाद सुमित ने सुसाइड कर लिया। मामले मे सिपाही को लाइन हाजिर कर तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर के गणेश नगर निवासी मृतक सुमित और उसके भाई के खिलाफ पड़ोस मे रहने वाली महिला ने एसएसपी कार्यालय मे मारपीट व छेड़खानी की शिकायत की थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर सुमित का महिला के भाई सन्नी और अवधेश से झगड़े के बाद मारपीट हुई। इसी के बाद घर जाकर सुमित ने खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद सुमित के परिजनों ने सुभाषनगर के मढ़ीनाथ पर तैनात सिपाही ने शिकायत पर कार्रवाई नही करने और उल्टा सुमित को फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। मामले की जानकारी एसएसपी को हुई तो उन्होंने सिपाही राजू को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक सुमित के खिलाफ सुभाषनगर मे आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव
