अपर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ों में ली जानकारी

कोंच(जालौन) ग्राम स्वराज अभियान की तर्ज पर नगर निकायों में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को गांधी नगर स्थित महाऋषि बाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में इस तरह का आयोजन किया है इस स्वच्छता पखवाड़े में 17 बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई और नगर पालिका परिषद के उपस्थित सभासदों को अपने अपने वार्डो में जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए कहा गया नगर पालिका परिषद के सभासद पुष्पेंद्र सिंह सलोनिया ने बताया कि सबसे बड़ा वार्ड होने के कारण उनके वार्ड में भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या उतपन्न हो गई है क्योंकि पुल के अंदर रहने वाले बाल्मीक समाज के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे है उन्होंने पेयजल समस्या के निवारण हेतु पाइप लाइन डालें जाने की मांग की उन्होंने ये भी बताया कि उनके क्षेत्र में हरिजनों की संख्या अधिक होने के कारण लोग राशन कार्ड के लिए बहुत परेशान है इसलिए जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवा कर मुहैया कराए जाएं सभासद अनिल पटैरिया ने कहा कि नगर क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण पानी का वाटर लेवल नीचे सरक गया है जिस कारण से कई स्थापित हैंडपम्पो ने पानी देना बंद कर दिया है और क्षेत्र में पेयजल की परेशानी लोगो को परेशान कर रही है उन्होंने नगर में खराब पड़े सरकारी हैंडपम्पो को ठीक करने मांग की और कई इलाकों में पानी के लिए नए हैंडपम्प लगाए जाने की मांग की सभासद रविकांत कुशवाहा ने कहा कि उनके वार्ड में इस समय जल संस्थान की पानी की लाइन से गन्दा पानी आ रहा है जिस कारण से लोग बीमार हो रहे है इसलिये लीकेज पाइप लाइन को ठीक कराये जाने की मांग की सभासद सुशील रजक ने अपने वार्ड में स्थित किष्किंधा मंदिर के पास नवीन पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की सभासद छोटू टाइगर और सभासद सुल्तान राइन ने भी पानी और बिजली के सम्बंधित समस्याओं को एडीएम को बताया सभासद महावीर यादव व गुड्डू सराफ ने पानी की समस्याओं के सम्बंध में एडीएम को अवगत कराया सभासद मुबारिक कुरैशी व मुहम्मद जाहिद ने बताया कि आवास डूडा द्वारा गरीबो को दिए जाने बाले आवास हेतु फार्म भरवा लिए गए थे सर्वे होने के बाद भी लोगो को आवास बनवाने हेतु कोई भी धनराशि नही मिली है जिसकी जांच की जाए और लोगो को धनराशि मुहैया कराई जाए इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने सभी आश्वस्त किया कि जो भी शिकायते या समस्याएं बताई गई है निश्चित रूप से अपनी देखरेख में निस्तारण करवाऊँगा और शासन द्वारा चलने वाली योजनाओं का लाभ पात्र को मिले इसके लिए वह प्रयास करते रहेंगे उन्होंने जोर देकर कहा कि नगर की सीवर और पानी की सफ्लाई करने बाली लीकेज लाइन को हरहाल में दुरस्त किया जाय और पेयजल सम्बन्धी कोई समस्या नही होनी चाहिए इस अवसर नगर पालिका परिषद की चैयरमेन डॉ०सरिता आनन्द अग्रवाल ने कहा कि वह नगर के विकास के लिए काम कर रही है और नगर का चहुमुखी विकास हो इसके लिए वह प्रयासरत रहती है उन्होंने कहा कि नगर में पानी के प्याऊ कई जगज लगवा दिए है इससे जनता को काफी हद तक लाभ हो रहा है इस अवसर तहसीलदार भूपाल सिंह नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार जल संस्थान के जेई राहुल सिंह बिजली विभाग के जेई संजय कुमार नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक अभय सिंह यादव विजय अवस्थी कांशीराम प्रेमनाथ वर्मा भीमु बाल्मीकि अमित कुमार मनोज कुमार कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम कांग्रेस के जिला मंत्री अखिल वैद जावेद रिंकू रोबी सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जिला जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *