आगरा- प्रदेश सचिव रामगोपाल बघेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने घायल पीड़ित कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामगोपाल बघेल अपने साथियों सहित बाह विधानसभा में पहुँच कर 25 दिसम्बर को बटेसर में मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने जा रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुये पुलिस लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से मिल हालचाल जाना व हर सम्भव मदद का भरोसा दिया और कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा। आगरा में बैठे पुलिस अधिकारी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे है अधिकारी अपने आचरण में सुधार लायें नहीँ तो जल्द होगा कलेक्ट्री आगरा मे धरना प्रदर्शन। प्रदेश सचिव रामगोपाल बघेल ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन लोकतंत्र की हत्यारी बीजेपी की सरकार अपनी दमनकारी नीतियों से लोगों को कुचलकर मुह बन्द करना चाहती है समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं पर हत्याचार बर्दाश्तनहीं करेगी कार्यकर्ताओं से कहा बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे सभी छोटे बड़े अधिकारियों का नाम नोट कर लें समाजवादी सरकार आने पर अपने फर्ज से भटके कुछ अधिकारियों को सिखाया जाएगा नैतिकता का पाठ। कुछ दिन हैं शेष रहे हैं अखिलेश फिर होगा सभी के साथ न्याय ।
मुख्य रूप से साथ रहे, तेजपाल यादव, विनय यादव जिलाध्यक्ष युवजनसभा, मंजेश यादय,रवी मेहरा, कपिल यादव।
– योगेश पाठक आगरा
