बरेली। बार एसोसिएशन बरेली के द्विवर्षीय कार्यकाल को हो रहे चुनाव मे 21 पदों पर कुल 66 प्रत्याशियो मैदान में है। सोमवार की सुबह पौने दस बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिये सात वूथ बनाये गये। मतदान स्थल पर निबर्तमान अध्यक्ष के अंदर बैठने पर अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने विरोध कर दिया। जिस पर मतदान स्थल पर हंगामा हो गया। इधर मतदान स्थल के बाहर एक प्रत्याशी ढोल नगाड़े बजा रहा था। मौके पर पहुंचे चुनाव अधिकारियों ने ढोल नगाड़े जब्त कर लिये। प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटर अधिवक्ताओ को अंतिम समय तक अपने पक्ष में मतदान कराने की अपील करते रहे। शाम पांच बजे तक मतदान प्रकिया चलती रही। मंगलवार को मतगणना होगी। जिसके बाद विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार द्विवेदी, श्यामा नंदन सिंह, शशिकांत शर्मा, माेतीराम मौर्य के साथ अरविंद कुमार चुनाव मैदान में हैं। वहीं सचिव पद के लिए वीपी ध्यानी, अजय शर्मा, शशिकांत तिवारी, शेर सिंह, संजय कुमार वर्मा, मुहम्मद असलम और धर्मवरीर गुप्ता मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के दावेदारों की बात करे तो वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार द्विवेदी एक बार बार एसोसिएशन अध्यक्ष रह चुके हैं। इसी के साथ मोतीराम माैर्य और अरविंद श्रीवास्तवन पूर्व में अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं। सचिव पद की बात करें तो वीपी ध्यानी मौजूदा सचिव तो शेर सिंह मौजूदा उपाध्यक्ष हैं। इस दौरान मतदान स्थल के 150 मीटर के दायरे में शस्त्र ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। इसी के साथ मतदान स्थल पर कोई भी प्रत्याशी वोट नहीं मांगने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए सात बूथों पर 2056 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक बूथ पर 300 अधिवक्ताओं के वोट पड़ेंगे।अंतिम बूथ पर 256 वोट आवंटित किए गए हैं। मतदान में 21 पदों के लिए 66 उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। वोटिंग के बाद मतगणना 21 दिसंबर को की जाएगी जिसमें गिनती के बाद पदाधिकारी तय किए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव