बरेली। शहर के मिनी बाईपास पर स्थित एआईएमआईएम कार्यकर्ता सम्मेलन जिला अध्यक्ष अन्ने अंसारी के नेतृत्व मे सोमवार को किया गया। जिसमे ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, पूर्व मेयर हैदराबाद माजिद हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता डॉ पवन राव अम्बेडकर के बरेली आगमन पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने शहर विधानसभा बरेली से एआईएमआईएम के भावी प्रत्याशी शाहीन रजा खान उर्फ राजू शमीम के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए मजबूती से जुट जाने की अपील की। एआईएमआईएम पार्टी बरेली मे 2022 का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। प्रदेश में मुसलमानों की एक आज़ाद सियासी कयादत बनेगी और मुसलमानों के साथ हो रहे जुल्म-व-ना-इंसाफियों का खात्मा होगा। जिले ओर महानगर व यूथ टीम के लोगों की अथक मेहनत रही। जिलाध्यक्ष अन्ने अन्सारी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। कार्यकर्ता सम्मेलन मे वरिष्ठ नेता मुम्बई हाजी रफत हुसैन, अन्ने सकलैनी अंसारी, ज़िला अध्यक्ष यूथ आसिफ शेख, गुलफाम मियां, शाहीन रजा खान उर्फ राजू शमीम, इमरान अजहरी, मोहसिन क़ुरैशी, मोईन क़ुरैशी, आमिर जमाली, मुनीर अहमद, आबिद हसन, अहमद अब्दुल्लाह, शुजा नकवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव